11 most Profitable Village Business Ideas 2023 | सबसे ज्यादा फायदेमंद 11 बिजनेस जो सिर्फ गांव में किये जा सकते है।

0

Village Business Ideas 2023

असली ज्ञान पर अभी तक आपको ज्ञान, विज्ञान, आयुर्वेद, टेक्नोलॉजी जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इस बार हम आपके लिए कुछ खास जानकारी के साथ हाजिर है, जो स्वयं व्यवसाय या रोजगार से संबंधित है। आज आप पढ़ेंगे की गांव में रहकर युवा/ उद्यमी कौन-कौनसे व्यवसाय कर सकते है अर्थात हम लाए है village business ideas in hindi. शहरों में रहने वालों के पास कई तरह के व्यवसाय के पर्याय और साधन उपलब्ध होते हैं लेकिन गांव में इस तरह के व्यवसाय /उद्योग के मौके और साधन बहुत कम उपलब्ध होते है। इसलिए हम लेकर आए है अनोखे बिजनेस प्लान (small business plan in india) जिसे भारतभर के गांव में किए जा सकते है। जिससे आप खुद का छोटा बड़ा व्यवसाय (Business) या एक गृहउद्योग (Home Business) शुरू कर कमाई कर सके वो भी गांव में रहकर।


Table of Contents

1. खेती संबंधित मशीनरी | Agri Machinery Business

2. ऑइल मिल | Oil Mill

3. डेरी उद्योग | Dairy farming in Hindi

4. ब्यूटी पार्लर | Beauty parlour

5. हेयर कटिंग दुकान | Men hair cutting business

6. घर सजावट उद्योग Home decoration

7. लाइटिंग व डेकोरेशन | Lighting and Decoration business

8. बाइक गेराज | Bike repairing Garage

9. मुर्गा पालन उद्योग | Poultry farming business in Hindi

10. बकरी पालन उद्योग | Goat farming business in Hindi

11. खेती उत्पाद प्रक्रिया | Agricultural Produce Processing / Food Processing


गांव में किये जा सकते है ऐसे उद्योग | small village business ideas in hindi

वर्तमान समय में गांवों में कई तरह के उद्योग किए जाते हैं लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे उद्योग के बारे में बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी के साथ अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है।


1. खेती संबंधित मशीनरी | Agri Machinery Business


नई टेक्नोलॉजी के साथ गांव की खेती भी अब आधुनिक हो रही है। पुराने हल, बैलगाड़ी की जगह अब ट्रैक्टर ने ले ली। खेती संबंधित ज्यादातर काम अब ट्रैक्टर की मदद से होते है। इस काम मे ट्रैक्टर को अन्य मशनरी जोड़ी जाती है जैसे कि कल्टीवेटर, पंजा, रोटावेटर और लोहे का बड़ा हल। यह चलने-फिरने वाले मशनरी के पुर्जे हर हफ्ते खराब होते है और ट्रैक्टर मालिक इसे बदलने के लिए शहर जाता है। 

small village business ideas 2021
ट्रैक्टर को लगने वाले खेती संबंधित मशनरी


अगर आप इन पुर्जो व मशनरी का व्यापार-उद्योग गाव में करेंगे तो निश्चित रूप से अच्छा मुनाफा कमाएंगे। साथ ही आप ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स (पुर्जे) भी बेच सकते है।

खेती उत्पाद जैसे गेंहू, चना, तुवर, सोयाबीन को पाने के लिए किसान थ्रेशर  मशीन का इस्तेमाल करते है, यदि आप बेचने के लिए या किराये से देने के लिए मशीने लाते है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है।

थ्रेशर मशीन की जरूरत साल में दो बार गर्मी और ठंड के दिनों में होती है।


2. ऑइल मिल | Oil Mill

मार्किट में उपलब्ध रिफाइंड तेल के साइड इफेक्ट्स पिछले 1 दशक से दिखना शुरू हो गया है। जिस रिफाइंड तेल को पौष्टिक और विटामिन से भरपूर बताकर कंपनियों ने अरबों रुपयों का बिजनेस किया आज वही तेल लोगो की जान पर उठा है। बहुत से लोग ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, मोटापे जैसी जानलेवा बीमारियों के साथ जी रहे है, कई लोगो ने हार्ट अटैक के कारण जान भी गंवाई गई। इसी कारण लोग धीरे धीरे रिफाइंड तेल को छोड़कर गांव में घाने/ कोल्हू पर बने शुद्ध मूंगफली के तेल को अपना रहे है। इस ऑइल मिल/ कोल्हू पर मूंगफली, सरसों, तील और नारियल का भी तेल निकाल सकते है।


village business ideas in India
बिजली चलित लकड़ी का तेल घाना


भारत के अलग अलग हिस्सों में इनमे से अलग अलग प्रकार का तेल इस्तेमाल किया जाता है, आप भी आपके एरिया के डिमांड की अनुसार तेल का उत्पादन ले सकते है। 

ऑइल मिल लगाकर आप लोगो को अच्छी सेहत देकर खुद के लिए अच्छी आमदनी भी कमा सकते है।


3. डेरी उद्योग | Dairy farming 

● डेरी उद्योग के लिए आवश्यक गाय व भैंस पालना गांव में आसान और सस्ता है। दूध की आवश्यकता हर घर मे होती है, चाहे गांव हो या शहर। लेकिन गाय, भैंस पालना और दूध निकालना यह सिर्फ गांव में ही हो सकता है। शहरों में पैकेट का, नकली दूध पीकर लोग बीमारियों के शिकार हो रहे है, ऐसे में आप खुद गांव से शहर जाकर असली, ताज़ा और पौष्टिक दूध बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

● आप चाहे तो गांव में ही किसी कंपनी के डेरी को भी दूध बेचकर कम समय मे पैसा कमा सकते है। 

● यदि आपके आसपास, गाव में दूध का उत्पादन ज्यादा होता है तो आप दूध से अन्य पदार्थ बनाकर उसका व्यापार कर सकते है।

● दूध 2 दिन तक ताज़ा रहता है, उससे बना माखन, दही, छाछ ज्यादा टिकता है और दाम भी अच्छा मिलता है। 

● आप चाहे तो गाँववालों से दूध खरीदकर खुद का मावा/ खोवा/ खोया बनाने का छोटा उद्योग भी शुरू कर सकते है। हर होटल/ मिठाई की दुकान में इसकी रोजाना कम से कम 2 किलो की जरूरत होती है। इसके लिए मशीने भी मिलती है। 


Village business plan 2021
मावा/ खोया बनाने की मशीन (ऑटोमैटिक)


● देसी गाय और भैंस के दूध का घी बनाकर आप शहरों में बेच सकते, आजकल यह सबसे ज्यादा डिमांड में है और इसमें काफी मुनाफा है।


4. ब्यूटी पार्लर | Beauty Parlour

जिस तरह पुरूष हेयर कटिंग सलून में जाकर नियमित रूप से बाल कटवाकर, शेविंग करके खुद का रूप संवरता है वैसे ही हर औरत भी खूबसूरत दिखना चाहती है। महिलाओं को खुद के बाल कटवाने, थ्रेडिंग करने या अन्य मेकअप के लिए ब्युटी पार्लर की आवश्यकता होती है। आजकल कम उम्र की लड़कियां भी खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए नियमित रूप से ब्यूटी जाती है और गाँव मे यह व्यवसाय बढ़ता जा रहा है। 

village business ideas in Hindi
ब्युटी पार्लर व्यवसाय


यदि आप एक महिला है तो यकीन मानिए, यह व्यवसाय कभी घाटे में नही जाएगा। शादियों में भी दुल्हन का मेकअप करने के लिए ब्यूटीशियन की जरूरत होती है और इस काम का दाम भी काफी अच्छा मिलता है।


5. हेयर कटिंग दुकान | Men Hair Cutting Business


गांव में करने के लिए यह एक बढ़िया व्यवसाय है। इसमें कॉम्पेटिशन तो है पर कमाई भी ज्यादा है। हर पुरूष को हर महीने बाल कटवाने और हर हफ्ते शेविंग की जरूरत होती है। यदि आप हेयर स्टायलिंग की आधुनिक शैली भी सिख लेते है तो हर महीने हेयर स्टाइल बदलने और कलर करने वाले नौजवानों की लाइन लग जाएगी। हेयर कलर, फेशियल, ब्लीच जैसे अन्य काम भी बहुत ज्यादा मुनाफा कमाकर देता है। एंगेजमेंट, शादी जैसे फंक्शन में दूल्हे के मेकअप का अच्छा दाम भी मिलता है।

कोरोना की महामारी में सलून वालों ने घर घर जाकर सेवा देने के लिए एक्स्ट्रा पैसे लेकर काफी कमाई की है।

अगर आपको अच्छी कमाई करनी है तो इसकी ट्रेनिंग लेकर जल्द ही व्यवसाय शुरू कर दें। इस धंदे में हर दिन आप कम से कम 1000 रुपये शुद्ध मुनाफा कमा सकते है।


6. घर सजावट उद्योग | Home Decoration

कौन नही चाहता कि हमारा आशियाना ब्यूटीफुल हो। आजकल हर कोई अपने नए घर मे डेकोरेशन या इंटीरियर में  नयापन चाहता है। कुछ लोग अपने पुराने घर को रेनोवेट करते है ऐसे वक्त घर सजाने वाले उद्योग की काफी डिमांड होती है।

इसके अलावा शादी, बर्थडे व अन्य कार्यक्रमों में भी घर, हॉल सजाने के लिए ठेका दिया जाता है। यह उद्योग करके आप अच्छी कमाई कर सकते है।


7. लाइटिंग व डेकोरेशन | Lighting and Decoration business


गांव हो या शहर, शादी हो या कोई दुखद मौका लाइटिंग, टेंट (पण्डाल) और साउंड सिस्टम की जरूरत होती ही है। 

गांव में पण्डाल का बिजनेस बहुत ही प्रचलित है क्योंकि यहाँ लोग किसी हॉल के बजाय घर मे या आसपास की खुली जगह में ही शादी व अन्य कार्यक्रम करते है। इसके लिए पंडाल, लाइटिंग व साउंड सिस्टम की जरूरत होती है ऐसे में यह व्यापार आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।


8. बाइक गेराज | Bike Repairing Garage

गांव में बाइक, साईकल का इस्तेमाल होता ही है। गांव की सड़कों की वजह से वहाँ वाहन जल्दी खराब होने के चान्सेस होते है। यदि आप गांव में ही लोगो को बाइक रिपेयरिंग, सर्विसिंग जैसी सेवा देंगे तो आपका बिजनेस काफी अच्छा चलेगा। साथ ही आप स्पेयर पार्ट्स, ऑइल, टायर, ट्यूब भी बेचकर मुनाफा कमा सकते है।

कम लागत में आप वाहन में हवा भरने की मशीन लगवा सकते है, बाइक और कार में हवा भरकर जीरो बजट में अच्छा मुनाफा मिलता है।


9. मुर्गा पालन उद्योग | Poultry farming business in Hindi

यह व्यापार करने के लिए आवश्यक जगह गांव में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होती है इसलिए गांव में रहने वाले लोगों के लिए यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद (profitable village business) हो सकता है। जितनी ज्यादा जगह उतनी ज्यादा मुर्गिया आप पाल सकते है और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। यह उद्योग सिर्फ गांव में ही किया जा सकता है और 50 हजार से 1 लाख की लागत में किया सकता है।

आप चाहे तो बड़ी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर उन्हें मुर्गे बेच सकते है, जिससे आपको एक फिक्स रेट में फिक्स ग्राहक मिलेगा और ग्राहक ढूंढना नही पड़ेगा।


10. बकरी पालन उद्योग | Goat Farming Business Village

गांव में रहने वाले लोग गाय, भैंस के साथ साथ बकरियां भी पालते है। लेकिन एक व्यवसाय के रूप में बकरी पालन करने के लिए आपको बड़ी खुली जगह की जरुरत होगी जिसे चारो तरफ से कंपाउंड भी करना होगा। 

बकरियां हर तरह का चारा, किसी भी पेड़ पौधे की पत्तियां खाती है और गांव में यह भरपूर मात्रा में उपलब्ध होता है इसलिए चारे का कोई सवाल नही रहता।

जल्दी बढ़ने वाले और ज्यादा मास वाली बकरी की नस्ल खरीदकर आप 2 बकरियों से यह व्यवसाय शुरू कर सकते है और सालभर में आपके पास कम से कम 10 बकरिया तैयार होगी। इनकी यह संख्या बढ़ती ही रहती है और दोबारा कोई लागत भी नही लगानी पड़ती।


11. खेती उत्पाद प्रक्रिया | Agricultural Produce Processing / Food Processing

गांव में रहने वाले लोगो का ज्यादातर व्यवसाय खेती ही है। अगर आप खेती से जुड़ा कोई फायदेमंद बिजनेस करना चाहते है तो आप फ़ूड प्रोसेसिंग का उद्योग कर सकते हैं। 

● इसमें आप एक छोटी दाल मिल लगाकर खुद के खेत मे पैदा किये चना, तुवर, उडद, मूंग की दाल बनाकर पैकिंग करके गांव और शहर में बेच सकते है। यदि गांव के लोग उनके लिए दाल बनाना चाहते है तो आप उन्हें भी उनके तुवर, उडद या चने से दाल बनाकर दे सकते है।

● गांव में उत्पादित मिर्च, हल्दी, धनिया आदि को पीसकर पैकिंग करके आप उसे गांव- शहर के दुकानदारों को बेच सकते है। खुद भी शहर जाकर बाजार में बेच सकते है।


profitable business ideas in India 2021


● जब मार्किट में दाम कम हो जाये ऐसे वक्त आप टमाटर, प्याज, लहसुन, अदरक आदि को सुखाकर उसकी पावडर बनाकर उसे भी पैकिंग कर बेच सकते है। शहरों में प्याज, अदरक- लहसुन पावडर की काफी डिमांड होती है। आप चाहे तो सादे पन्नी में पैक करके खुद का स्टीकर भी चिपका सकते है।

यह सभी बिजनेस आप खुद के खेत मे कर सकते है।


निष्कर्ष

ऊपर दी गई village business ideas in Hindi 2023 की सूची पढ़कर इतना तो आप जान ही गए है कि गांव में रहकर भी कई तरह के व्यापार- उद्योग किए जा सकते हैं और आपके लिए फायदेमंद भी साबित होंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top